हनुमान चालीसा - 10

VMission Podcast - Un pódcast de Vedanta Mission

हनुमान चालीसा की पांचवी चौपाई की चर्चा करते हुए पूज्य गुरूजी ने बताया की इस चौपाई में भी हनुमान जी के रूप का वर्णन हो रहा है। हनुमानजी के एक हाथ में वज्र है और दूसरे में एक ध्वजा है और कंधे पर मूँज घास का बना हुआ जनेऊ सुशोभित हो रहा है। यहाँ पर एक-एक वस्तु का विशेष महत्त्व है। हनुमानजी के हाथ में वज्र जैसा शस्त्र - गदा है, जो की वज्र जैसा ही है। ध्वजा प्रतीक होता है व्यक्ति के सिद्धांतों और निष्ठा का - ध्वजा व्यक्ति की पहचान होती है, जिसे न केवल स्वाभिमान से धारण करना चाहिए बल्कि लहराना भी चाहिए। कन्धे पर हनुमानजी जनेऊ धारण करे हुए हैं। सनातन धर्म में जनेऊ द्विज बनने का सूचक होता है। उसके बाद ही व्यक्ति धार्मिक कृत्य का अधिकारी बनता है।